Shoaib Akhtar opens up on Sexual Allegations during 2005 Australia tour | वनइंडिया हिंदी

2020-06-09 10

Former Pakistan pacer Shoaib Akhtar revealed how an unnamed teammate's 'misunderstanding' with a girl during Pakistan's tour of Australia in 2005 led to him being accused of sexualassault. Akhtar added that he had requested the board to clear his name back then but that he was suspected regardless. The PCB did end up denying Akhtar's involvement in the case a day after it camr to light. "The PCB wishes to clarify that the decision to recall him was taken in order for him to achieve full fitness in readiness for the India tour," the board said in a release.

शोएब अख्तर सबसे विवादित और सबसे तेज गेंद करने वाला खिलाड़ी. एक ऐसा गेंदबाज जो बल्लेबाजों को जहन में अपनी रफ्तार से खौफ पैदा कर दिया था. जाने कितनी बार हुआ होगा जब शोएब अख्तर ने अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को घायल किया. विवादों में बहुत रहे और अब तक विवादों में घिर ही रहे हैं. आए दिन कुछ न कुछ मसलों पर पीसीबी के साथ शोएब अख्तर की अनबन होती रहती है. इसी बीच शोएब अख्तर ने ऐसा खुलासा किया है, जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे. उन्होंने कहा है कि साल 2005 में जब शोएब अख्तर पर बलात्कार की कोशिश का संगीन आरोप लग गया था. शोएब अख्तर ने अब इन आरोपों पर चुप्पी तोड़ते हुए बड़ी बात कह दी है.

#ShoaibAkhtar #Pakistan #Australia